शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

हिन्दी : बातचीत पहला दिन

 केशव : नमस्ते[1] 

राधा : नमस्ते ।
केशव: मैं केशव हूँ ।
राधा : जी, मेरा नाम राधा है ।
केशव : मैं एक अध्यापक हूँ । आप क्या करती हैं ?
राधा : मैं एक छात्रा हूँ। हिंदी सीखने भारत आई हूँ।
केशव : आपके देश का नाम क्या है ?
राधा : मेरे देश का नाम जर्मनी है ।
केशव : क्या आप जर्मन छात्रा[2] हैं ?
राधा : जी , मैं एक जर्मन विद्यार्थी हूँ ।
केशव : क्या राधा आपका भारतीय नाम है ?
राधा : जी हाँ। राधा मेरा भारतीय नाम है।
केशव : मैं एक भारतीय अध्यापक हूँ । क्या आपको भारत आने में कोई परेशानी हुई ?
राधा : जी नहीं, मुझे कोई परेशानी नहीं हुई ।
केशव : भारत में आपका स्वागत है।
राधा : धन्यवाद ।
केशव : ठीक है। फिर मिलेंगे ।
राधा : नमस्ते।
केशव : नमस्ते।





[1] प्रणाम/नमस्कार/सुप्रभात (सुबह)
[2] छात्रा/विद्यार्थी, अध्यापिका, पर्यटक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें