मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

अज्ञेय


अज्ञेय का पूरा नाम सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन था । उनके पिता हीरानंद शस्त्री  एक पुरातत्त्ववेत्ता थे । अज्ञेय का जन्म कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के पुरातत्त्व शिविर में  सन् 1911 ई.  में हुआ था ।

उन्होंने 1929 में विज्ञान में स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की । उसके बाद उनके संबंध क्रांतिकारियों से हो गए और वे स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय हो गए । द्वितीय विश्व युद्ध के समय अज्ञेय ब्रीटिश सेना में भर्ती हुए  और पूर्वोत्तर भारत पर जापान की सेना के विरुद्ध मोर्चे पर तैनात रहे ।  उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय और जोधपुर विश्वविद्यालय में अध्यापन भी किया और  आल इंडिया रेडियो से भी जुड़े रहे ।