· स्त्रीलिंग शब्दों की रूप-रचना पुल्लिंग शब्दों से भिन्न होती है । इनमें दो तरह के शब्द आते हैं—
o ई/इ/इया अंत वाले संज्ञा शब्द
o ई/इ/इया अंत वाले शब्दों से भिन्न प्रकार के संज्ञा शब्द
ई/इ/इया अंत वाले संज्ञा शब्द
· लड़की, नदी, विधि, बूढिया आदि शब्दों की रूप-रचना इस वर्ग में आती है—
विभक्ति
|
एकबचन
|
बहुवचन
|
उदाहरण
|
मूल (परसर्ग रहित)
|
नदी/लड़की
|
नदियाँ/लड़कियाँ
|
1. लड़की खेल रही है ।
2. लड़कियाँ खेल रही हैं ।
|
तिर्यक् (परसर्ग सहित)
|
नदी/लड़की
|
नदियों/लड़कियों
|
1. नदी पानी साफ है ।
2. हिमालय की नदियों का पानी साफ है ।
|
अभ्यास :
· खाली जगह पर सामने लिखे गए शब्दों के सही रूप भरिए ।
o परसर्ग के बिना :
Ø एक वचन
1. …… पढ़ रही है । (लड़की)
2. .......... उड़ रही है । (चिड़िया)
3. उसकी........ तेज है । (स्मृति)
4. .......... चौड़ी है । (नदी)
5. ...........चल रही है । (घड़ी)
6. वह.......है । (बूढ़ी)
7. ....... जा रही है । (बुढ़िया)
8. .......... रो रही है। (बच्ची)
9. ........... पानी में तैर रही है । (मछली)
10. मैंने.......खाई। (रोटी)
11. हरी.......लाओ । (सब्जी)
Ø बहुवचन:
1. …… पढ़ रही है । (लड़की)
2. .......... उड़ रही हैं । (चिड़िया)
3. उसकी........ तेज है । (स्मृति)
4. .......... चौड़ी है । (नदी)
5. ...........बंद हैं । (घड़ी)
6. ये.......हैं । (सीढ़ी)
7. वहाँ....... जा रही है । (बुढ़ी)
8. .......... खेल रही हैं। (बच्ची)
9. ........... पानी में तैर रही है । (मछली)
10. मैंने.......खाई। (रोटी)
11. हरी.......लाओ । (सब्जी)
o परसर्ग के साथ :
Ø एक वचन
1. …… ने झूला झूला । (लड़की)
2. .......... ने फल खाया । (चिड़िया)
3. मेरी.......में बचपन की यादें हैं। (स्मृति)
4. .......... में पानी कम है । (नदी)
5. यहाँ दो ........... में 4 बजे हैं । (घड़ी)
6. ........... ने कविता सुनाई । (कवयित्री)
7. वह …… पर चढ़ रहा है। (सीढ़ी)
8. वहाँ....... का घर है । (बुढ़िया)
9. ये....... के खिलौने हैं। (बच्ची)
10. ........के पंख सुंदर हैं । (मछली)
11. .......में खाना खाया। (थाली)
12. यह.......की टोकरी है । (सब्जी)
Ø बहुवचन:
1. …… ने गाना गाया। (लड़की)
2. .......... ने गीत सुनाया। (चिड़िया)
3. .......की भाषा संस्कृत है। (स्मृति)
4. .......... में पानी कम है । (नदी)
5. इन........... में 4 बजे हैं । (घड़ी)
6. ........... ने कविताएँ सुनाईं । (कवयित्री)
7. वह…… पर गिर गया। (सीढ़ी)
8. वहाँ....... का घर है । (बूढ़ी)
9. ये....... के खिलौने हैं। (बच्ची)
10. ........के पंख सुंदर हैं । (मछली)
11. यह.......की टोकरी है । (सब्जी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें