ई/इ/इया अंत वाले शब्दों से
भिन्न प्रकार के संज्ञा शब्द
·
परसर्गों के आधार पर संज्ञा शब्दों की रूप-रचना का चौथा प्रकार इ/ई/इया अंत वाले स्त्रीलिंग शब्दों
का है । उदाहरण के लिए, बहन,
माता, वस्तु, पुस्तक, कलम, बात आदि शब्द ।
विभक्ति
|
एकबचन
|
बहुवचन
|
उदाहरण
|
मूल (परसर्ग रहित)
|
बहन, बहू, कक्षा
|
बहनें, बहुएँ, कक्षाएँ
|
1. कक्षा
साफ है ।
2. कक्षाएँ
चल रही हैं ।
|
तिर्यक्
(परसर्ग सहित)
|
बहन, बहू, कक्षा
|
बहनों, बहुओं, कक्षाओं
|
1. कक्षा
में कोई नहीं है ।
2. कक्षाओं
में विद्यार्थी नहीं हैं ।
|
अभ्यास :
· खाली
जगह पर सामने लिखे गए शब्दों के सही रूप भरिए ।
o परसर्ग के बिना :
Ø एक
वचन
1. ............
पढ़ रही है । (छात्रा)
2. यह
मेरी ........है । (कक्षा)
3. रामा
मेरी....... है । (बहन)
4. ...........
साफ है । (सड़क)
5. राम
दशरथ की ………
थे । (संतान)
6. नैनी
........सुंदर है । (झील)
7. ..........
हो रही है । (बरसात)
8. वह
......... लगा रहा है । (झाड़ू)
9. मुझे
........लग गई है । (लू)
10. .......... हरी है । (सरसों)
Ø बहुवचन
1. ............
पढ़ रही हैं । (छात्रा)
2. ........चल
रही हैं । (कक्षा)
3. मेरी
दो ...... हैं। (बहन)
4. ...........
साफ हैं । (सड़क)
5. दशरथ
की चार……… थीं
। (संतान)
6. ये
........सुंदर है । (झील)
7. शीत
ऋतु की.......... लंबी होती हैं । (रात)
8. बाजार
में बहुत ............हैं । (वस्तु)
9. ........गीत
गा रही हैं । (बहू)
10. वहाँ ......... हो रही हैं। (बात)
o
परसर्ग के साथ :
Ø एकबचन
:
1. यह.........की
किताब है । (छात्रा)
2. .......
में दो विद्यार्थी हैं । (कक्षा)
3. हम
हिंदी की ........... के लिए भारत आए हैं । (शिक्षा)
4. यह
वर्षा........का समय है । (ऋतु)
5. इस
............का दाम 10 रुपए है ? (वस्तु)
6. यह............का
मौसम है । (बरसात)
7. हम……..को मिलेंगे । (शाम)
8. ..........
की हवा ताजी होती है । (सुबह)
9. ……….
में कहानियाँ हैं । (किताब)
10. ................का
रंग पीला है । (सरसों)
Ø बहुवचन
:
1.
इन ........ में कहानियाँ हैं । (पुस्तक)
2.
मैं तीन …….के लिए शिमला जाऊंगा । (रात)
3.
वह आज .........के घर जाएगा । (बहन)
4.
हम इन ......में हिंदी सिखते हैं । (कक्षा)
5.
यह ........... का आवास है । (छात्रा)
6.
यह जरूरी ........की दुकान है । (वस्तु)
7.
वह ............. में नहीं सोता है । (रात)
8.
इन.......... पर भीड़ है । (सड़क)
9.
वह ...........शौकीन है । (कलम)
10. इन........... में गर्मी है । (हवा)