आकारांत शब्दों से अलग जितने भी पुल्लिंग शब्द हैं, उनकी रूप-रचना एक तरह की होती है । घर, गुरु, पक्षी, चाकू आदि ऐसे ही शब्द हैं । इनकी रूप-रचना आकारांत शब्दों से अलग होती है । यह पुल्लिंग संज्ञा शब्दों की रूप-रचना का दूसरा प्रकार है ।
विभक्ति
|
एकबचन
|
बहुवचन
|
उदाहरण
|
मूल (परसर्ग रहित)
|
घर, गुरु, पक्षी, चाकू
|
घर, गुरु, पक्षी, चाकू
|
घर जाओ ।
दो पक्षी उड़ रहे हैं ।
|
तिर्यक् (परसर्ग सहित)
|
घर, गुरु, पक्षी, चाकू
|
घरों, गुरुओं,पक्षियों, चाकूओं
|
इस घर में कोई नहीं है ।
इन घरों में कोई नहीं है ।
|
अभ्यास :
· खाली जगह पर सामने लिखे गए शब्दों के सही रूप भरिए ।
o परसर्ग के बिना :
Ø एक वचन
1. …… पढ़ रहा है । (छात्र)
2. .......... उड़ रहा है । (पक्षी)
3. ........... तेज है । (चाकू)
4. .......... शिष्य को पढ़ा रहा है । (गुरु)
5. ........... कविता लिख रहा है । ( कवि)
6. छात्र ....... जा रहा है । (विद्यालय)
7. ....... खड़ा है । (पेड़)
8. .......... चल रहा है । (हाथी)
9. ........... कपड़े धोता है । (धोबी)
10. .......... पेड़ पर खेल रहा है। (बंदर)
11. ............ कक्षा में बैठा है । (विद्यार्थी)
Ø बहुवचन:
1. …… पढ़ रहे हैं । (छात्र)
2. .......... उड़ रहे हैं । (पक्षी)
3. ये........... तेज हैं। (चाकू)
4. .......... शिष्य को पढ़ा रहे हैं । (गुरु)
5. यहाँ दो ........... हैं । (कवि)
6. सभी ....... खुल गए हैं। (विद्यालय)
7. ....... खड़े हैं । (पेड़)
8. .......... चल रहे हैं । (हाथी)
9. ........... कपड़े धोते हैं । (धोबी)
10. .......... पेड़ पर खेल रहे हैं । (बंदर)
11. ............ कक्षा में बैठे हैं । (विद्यार्थी)
o परसर्ग के साथ :
Ø एक वचन
1. …… ने किताब पढ़ी। (छात्र)
2. .......... ने दाना खाया । (पक्षी)
3. वह........... से फल काटता है । (चाकू)
4. ..........ने शिष्य को पाठ पढ़ाया। (गुरु)
5. ........... ने कविता सुनाई । (कवि)
6. ....... में छात्र पढ़ रहे है । (विद्यालय)
7. ....... पर चिड़िया है । (पेड़)
8. .......... ने पानी पिया । (हाथी)
9. ........... को कपड़े दो । (धोबी)
11. ..........ने किताब पढ़ी । (विद्यार्थी)
Ø बहुवचन:
1. …… ने किताब पढ़ी। (छात्र)
2. .......... ने दाना खाया । (पक्षी)
3. यह ........... की दुकान है । (चाकू)
4. ..........ने शिष्यों को शिक्षा दी । (गुरु)
5. ...........ने कविताएँ सुनाईं । (कवि)
6. ....... में छात्र पढ़ते हैं । (विद्यालय)
7. ....... पर पक्षी हैं । (पेड़)
8. ..........ने पानी पिया । (हाथी)
9. ...........को कपड़े दो । (धोबी)
10. ..........के बच्चे खेल रहे हैं । (बंदर)
11. ..........ने किताबें पढ़ी । (विद्यार्थी)
आकारांत से भिन्न अन्य पुल्लिंग शब्द : भाई, मनुष्य, पुत्र, पति, देश, विदेश, राष्ट्र, प्रदेश, शहर, नगर, गाँव, वर्ष, दिन, आलू, डाकू, नौकर, शेर, ऊंट, साँप, नायक, पाठक, लेखक आदि शब्दों के रूप-परिवर्तन लिखिए ।