हिंदी भाषा का नामकरण और क्षेत्र-विस्तार
हिंदी भाषा का अर्थ-
· हिंदी भाषा का अर्थ है हिंद की भाषा।
· ‘हिंद’ फारसी भाषा का शब्द है ।
· फारसी में ‘स’ का उच्चारण ‘ह’ होता है।
· भारत में बहने वाली ‘सिंधु’ नदी को फारस (ईरान) के लोगों ने ‘हिंदु’ कहा और उसके क्षेत्र को हिंद ।
· सिंधु नदी का क्षेत्र ईरान के अधिक पास था । ईरानी लोग इसी क्षेत्र के निवासियों के द्वारा भारत के संपर्क में आये। इसलिए वे सिंधु नदी के पूरब और दक्षिण के पूरे क्षेत्र को हो हिंद कहने लगे ।
· भारत का एक पुराना नाम हिंद या हिंदुस्तान (हिंदु-स्थान) भी है ।
· हिंदी हिंद (भारत) की भाषा का नाम है ।